November 18, 2024

विधायक नीरज शर्मा पार्षद ललिता यादव की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे वार्ड नंबर 5 निवासी : नवीन सैनी

Faridabad/Alive News: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुटे हुए है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा जवाहर कालोनी मंडल के अध्यक्ष नवीन सैनी अपनी युवा टीम के साथ वार्ड नम्बर-पांच में दिन-रात सैनेटाईजेशन अभियान चलाए हुए है।

मंडल अध्यक्ष नवीन सैनी अपनी युवा टीम के मनीष यादव, विक्की, अनुज प्रताप, तुषार पंडि़त के साथ वार्ड नम्बर-पांच स्थित आनन्दपुर आश्रम वाली पॉकेट, मुस्कान स्वीट हाऊस पॉकेट, प्रेमी डेरी वाल पॉकेट, नेतराम सरिया वाला रोड़, नम्बरदार प्रॉपर्टी डीलर वाली गलियों में पिछले एक सप्ताह से घर-घर जाकर सैनिटाईज अभियान चलाया हुआ है। साथ ही इन क्षेत्रों में कोरोना पीडि़त मरीजों को जिनको ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराए गए साथ ही कोरोना इम्युनिटी बूस्टर, आयुवैदिक दवाईयां दी गई।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष सैनी ने कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा व वार्ड नम्बर-पांच की पार्षद ललिता यादव पर आरोप गया है कि विधायक व पार्षद की अनदेखी का शिकार स्थानीय लोग हो रहे है। अभी तक विधायक व पार्षद की लापरवाही की वजह से सैनेटाईजेशन व मच्छर मारने वाली दवा नहीं छिड़ी गई है।

विधायक नीरज शर्मा व पार्षद ललिता यादव केवल अपने घरों पर ही सैनेटाईजेशन व मच्छर मारने की वाली दवा छिडक़वा रहे है। वार्ड की मुख्य सडक़ सारन स्कूल रोड़ पर सीवर जाम हुआ पड़ा है साथ ही इस महामारी में सभी गलियों कीचड़ व गंदगी के ढेर लगे हुए है। जिसकी वजह से भी क्षेत्र के लोग बीमार पड़े हुए है।

मण्डल अध्यक्ष सैनी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री प.मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा व युवा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला व नगर निगम से मांग की है कि वह क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का समाधान करें साथ ही सैनेटाईजेशन अभियान भी शुरू करवाए ताकि वार्ड नम्बर-पांच की जनता को राहत मिल सकें।