January 23, 2025

वार्ड वासियों की परेशानी, पीने को मजबूर है नाली का पानी !

स्मार्ट सिटी कहलाने वाले फरीदाबाद के वार्ड.10 के निवासियों को अव्यवस्थाओं के चलते नरकीय जीवन जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड में सफाई की व्यवस्था चरमरा गयी है| वार्ड वासियो के लिए केवल सपना बन गया है स्वच्छ पानी मिलना। वार्ड की अधिकतर सडक़े दुर्घटना का कारण बन रही है साथ-ही-साथ मरम्मत के लिए चीख-चीख कर जिम्मेदार लोगों को अपनी आवाज सुनाना चाहती है। ड्रेनएज न होने के कारण पानी ऑवरफ्लों होकर सडक़ो पर बहता है।