January 11, 2025

वार्ड न. 33 से उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

Faridabad/ Alive News: वार्ड न. 33 से सशक्त उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन सैक्टर 9 में आज बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमे मौजूद सरदारी ने वासुदेव अरोड़ा को फूलमाला पहना कर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर मौजूद जनसमूह में संजीव चितकारा, हरीशचंद्र आजाद, प्रेम सिंह, हाजी जी, गुलशन जी, श्याम आहूजा, अजय बहल, गिर्राज जी, तिलकराज शर्मा, धर्मेंद्र सिंधवानी, राकेश मदान, नवीन गुप्ता, आकाश मेहता, सुनील बक्शी, उप्पल जी, राजकुमार, सुरिंदर, विनोद जैन, विपिन, राजेन्द्र, अमित गुप्ता, बागी जी, खत्री जी, तनेजा, मनचंदा, कशिश गर्ग, सुभाष गुलाटी, अवनीश गुप्ता,आयुष अरोड़ा,आलोक नाथ, जेसी अरोड़ा, महेंद्र आहूजा, जगबीर डाबर, सतीश, श्याम सुंदर, बंसल, हसीजा, प्रदीप, नंदा, यशपाल भल्ला, बीनू भल्ला, विनोद कुमार, आर सी कदोष, बेदी, सुरजीत सिंह,  इंद्रजीत, ओमप्रकाश, नागपाल, नरेश गर्ग, सतीश गर्ग, आहूजा, विकास अरोड़ा, अश्वनी, राकेश सिंघला, सोनी, नरेश, संजय आदि कई लोग मौजूद थे ।