December 24, 2024

3 साल की बच्ची से वेटर ने की रेप की कोशिश

जालंधर(पंजाब)  18 अप्रैल : शहर के पाश एरिया न्यू कचेहरी में स्थित एक होटल में तीन साल की बच्ची से रेप की कोशिश की गई। इस मामले में बच्ची के पिता की शिकायत पर होटल में काम करने वाले दो वेटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
– पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जालंधर की होटल न्यू कोर्ट प्रेसिडेंट में फैमिली के साथ एक पार्टी में गए हुए थे।

– तभी उनकी तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते हॉल से बाहर निकल गई।

– कुछ मिनिट बाद जैसे ही उन्हें अपनी बच्ची दिखाई नहीं दी तो उन्होंने खोजबीन शुरू की।

– बच्ची के ढूंढते हुए जैसे ही वह होटल के ऊपर वाले फ्लोर पर पहुंचे तो एक कमरे से बच्ची की रौने की आवाज आ रही थी।

– बच्ची की आवाज सुन पिता ने दरवाजा खोला तो एक वेटर विनय उन्हें देखकर भाग गया, जबकि दूसरे वेटर प्रदीप को उन्होंने पकड़ लिया।

Untitled-1

मैनेजर ने कहा हमारी जिम्मेदारी नहीं…

– घटना के बाद जब पिता ने इसकी शिकायत मैनेजर से की तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बजाय। कहा कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

– इसके बाद बच्ची के पिता ने होटल के मालिक को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाया ही नहीं।

– बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

– पुलिस ने आरोपियों पर धारा 376-511 रेप का प्रयास, धारा 342 बंधक बनाना और धारा 34 अपराध में एक से ज्यादा लोगों का शामिल होने का केस दर्ज कर लिया है।