December 27, 2024

जिला में 1570 बूथों पर होगा मतदान, महिलाओं के लिए बनाए गए हैं पिंक बूथ

Faridabad/Alive News : जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि मतदाताओं की शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर अब तक आई 2238 शिकायतों का समाधान किया गया है। अधिकतर शिकायतें मतदाताओं के एड्रेस बदलवाने से सम्बन्धित आई हैं। इसके अलावा नए वोट बनवाने के लिए तथा अन्य शिकायतों का भी समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने आमजन सहयोग करें। जिला फरीदाबाद में 1570 बूथों पर मतदान होगा। वहीं महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान भी निरन्तर चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए जिला में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के माध्यम से लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए 1950 हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिये बेहतर प्रस्तुति देकर 2237 शिकायतों का निपटान भी करवाया गया है। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि 26 अप्रैल तक नए वोट बनाने की प्रक्रिया चलाई गई, इस दौरान एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले प्रत्येक युवाओं के वोट बनवाए गए। ताकि वह लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें।

जिला निर्वाचन ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल सोमवार को जारी की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों की नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी,जबकि छ: मई को नामांकन की अंतिम तारीख है। सात मई को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। नौ मई को प्रत्याशी अपने नामांकन वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि 25 मई शनिवार को मतदान होगा। वहीं चार जून मंगलवार को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में 1570 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें पिंक बूथ हैं, जो कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक है।

बुजुर्गों और दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए यह है खास व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजन मतदातों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा भी दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा मतदान के समय कोविड-19 से संक्रमित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फार्म-12 डी अपने बीएलओ को देना होगा। उसके बाद उनको पोस्टल बैलेट जारी किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि पोस्टल बैलेट की श्रेणी में आने वाले हर मतदाता के पास फार्म 12-डी भेजा जाएगा I नागरिकों को मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा I

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बनाए गए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार टोल फ्री नम्बर 1950 की सेवा गत 17 मार्च को कर दी गई थी। जहां यह टोल फ्री नम्बर 1950 24×7 नियमित रूप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। टोल फ्री नम्बर 1950 पर 18 मार्च को 65, 19 मार्च को 22, 20 मार्च को 86, 21मार्च को 57, 22 मार्च को 56, 23 मार्च को 36, 24 मार्च को 23, 25 मार्च को 11, 26 मार्च को 66, 27 मार्च को 53, 28 मार्च को 47, 29 मार्च को 37, 30 मार्च को 36 और 31मार्च को 13 शिकायतों का निपटान किया गया है। इसी प्रकार 1अप्रैल को 72, 2अप्रैल को55, 3अप्रैल को 65, 4अप्रैल को 44, 5अप्रैल को 53, 6अप्रैल को 38, 7अप्रैल को 35, 8अप्रैल को40, 9अप्रैल को 53, 10अप्रैल को 44, 11अप्रैल को 34, 12अप्रैल को 52, 13अप्रैल को 36, 14अप्रैल को 42, 15अप्रैल को 46, 16अप्रैल को 54, 17अप्रैल को 47, 18अप्रैल को 54, 19अप्रैल को 97, 20अप्रैल को 71, 21अप्रैल को 66, 22अप्रैल को 71, 23अप्रैल को 48, 24अप्रैल को 74, 25अप्रैल को 67, 26अप्रैल को 206 और आज शनिवार 27 अप्रैल को अब तक 32 शिकायतों का निपटान किया गया है।