January 15, 2025

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन

Faridabad/Alive News: भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. डी. एस. नांदल ने बताया कि भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डिवाइन चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार 12 सितम्बर को नंगला रोड भड़ाना चौक स्थित प्रिन्स पब्लिक स्कूल फरीदाबाद में लगाया जाएगा।

उन्होंने सभी रक्तदाताओं से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें जिससे कि थैलासिमिया बच्चों को रक्त की कमी ना हो। एक यूनिट ब्लड से तीन जिन्दगियां बचाई जा सकती हैं।

मीटिंग में उपस्थित पं. गोपाल शर्मा, नरेश शर्मा, डालचंद भोले, जितेन्द्र शर्मा, शुभम नांदल, यश सक्सेना आदि ट्रस्ट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैंसला लिया कि मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का निमंत्रण दिया जाएगा।