November 17, 2024

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने युवा संगठन धौलागढ़, जिला रेड क्रॉस सोसायटी पलवल और सरकारी ब्लड बैंक पलवल के सहयोग से धौलागढ़ गाँव के शिवमंदीर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया । शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल, समाजसेवी मनीष सोनक और क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ ओम प्रकाश शर्मा प्रधा, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज धोलागढ़, पार्षद केशव अवतार भारद्वाज , संदीप भारद्वाज, प्रधान शिव मंदिर युवा संगठन धौलागढ़,समाजसेवी श्रीचंद देशवाल, नितिन सिंगला, विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह ,पंडित सतीश अत्री , कृष्णा नंद भार्गव, खेमचंद फौजी, मंगू राम ,हरचंद कविस्त,मूलचंद , सुभाष ने किया।

क्लब संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि खून की कमी के चलते थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों, महिलाओं के डिलेवरी केस, सर्जरी जैसे केस भी प्रभावित होने लगे हैं।अतः रक्तदाता लाॅकडाउन में नियमों का उल्लंघन किये बिना अपने निकट के ब्लड बैंको में जाकर रक्तदान जरुर करें। उन्होने यह भी बताया कि पलवल डोनर्स क्लब न केवल पलवल बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में भी आपातकालीन रक्तदान सेवाएं दे रही हैं ।

लाॅकडाउन के दौरान भी अगर किसी को रक्त की जरुरत पड़ेगी तो उनकी संस्था के सदस्य हर समय आपातकालीन रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे।शिविर संयोजक ने बताया किआपातकाल में 21 रक्तदाता अंजान जरुरतमंदो के लिए फरिश्ता बन कर आये और स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें 10 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. दयानन्द, सुरेश कुमार, रुद्र, विकल्प, मुकेश, विष्णु, तपन, कुलदीप ,कृष्ण नंद भार्गव जी, मनोज, कृष्ण ,विनोद ,मूलचंद, राजकुमार ,धर्मेंद्र, कमल सिंह, रुपेश ,दीपक जसवीर, रोहतास, योगेश,विजय ,सतीश तिवारी, मनीष कुमार ,जीवेश पाराशर, सुनील भारद्वाज, सुभाष, गौरव, हरिओम आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।