January 13, 2025

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित पलवल डोनर्स क्लब ,गुरूद्धारा श्री गुरू सिंह सभा पलवल और महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान के सयुक्त तत्वाधान में पलवल में ओल्ड जी. टी. रोड स्थित गुरूद्धारा श्री गुरू सिंह सभा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे पलवल के अलावा आस-पास के गांवों के लगभग 106 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर की अध्यक्षता पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल , गुरूद्धारा गुरू सिंह सभा के ग्रन्थी ज्ञानी छविन्दर सिंह और महावीर इन्टरनेशनल पलवल की चैयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की।

शिविर का शुभारम्भ पलवल के सभी बैंको के अग्रणी जिला प्रबन्धक एस डी आर्य , महावीर इन्टरनेशनल के जोन चैयरमैन एम के जैन, महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के महासचिव अजित सिंह पटवा, जिला रेडक्रास सोसायटी पलवल के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, फरीदाबाद डोनर्स क्लब के संयोजक उमेश अरोड़ा, आर्यनेता कृष्ण कुमार भुटानी, जगबीर सिंह गिरधर, एम एल कथुरिया, सतेन्द्र कुमार जे डी आर , साई फ्लैक्स के राजीव डागर, ओम् करूणाधाम सोसायटी के सतीश भुटानी , मनोज छाबड़ा, रोटरी क्लब पलवल के पूर्व प्रधान संजय मित्तल ने किया। अग्रणी जिला प्रबन्धक एस डी आर्य ने पलवल डोनर्स क्लब द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है।0

जोन चैयरमैन एम के जैन ने रक्तदाताओं और मानव कल्याण के कार्यों के लिए पलवल डोनर्स क्लब की प्रशंसा की। रक्तदान शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने बताया कि शिविर में 21 महिलाओं ने और साथ ही साथ लगभग 20 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होने यह भी बताया कि पलवल डोनर्स क्लब द्वारा रक्तदान, नेत्रदान , महिला सशिक्तकरण तथा अन्य मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय व प्रशंसनीय कार्य करने वाले विभिन्न व्यक्तियों एस डी आर्य , एम के जैन, अजीत सिंह पटवा, उमेश अरोड़ा, कृष्ण कुमार भुटानी, जगबीर सिंह गिरधर, मनोज छाबड़ा, सतीश भुटानी, सुनील चुटानी आदि को जीवन रक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया गया ।

शिविर सरकारी ब्लड बैंक की जोशिली टीम के सहयोग सें लगाया गया। शिविर के आयोजन में ज्ञानी सतनाम सिंह, सरदार सतविन्दर सिंह, दलजीत सिंह जागीर सिंह, अमित कुमार, वीरा ममता चौहान, वीरा अनुपमा वाधवा, वीरा कमलेश गर्ग, विकास मेहन्दीरत्ता, विकल्प मित्तल, सुनील चुटानी, रूद्र नारायण मित्तल, आयुश जुनेजा, रमन चुघ, अजनीत कालडा, डा. सरफराज, सुरेश कुमार, योगिन्दर, अमीराम कौशिक, प्रवीण गर्ग, निशा, उम्मेद, सोनिया, ईशा, ज्योति बाला, राजवती, प्रिया आदि का विशेष सहयोग रहा।