May 18, 2024

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने 30 अगस्त तक बढ़ाई आवेदन प्रक्रिया

Palwal/Alive News : विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त तक बढ़ा दी है। इच्छुक विद्यार्थी विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें डी. वॉक, डिप्लोमा, बी. वॉक, बीबीए, पीजी डिप्लोमा, एम. वॉक और एमबीए प्रोग्राम है। विद्यार्थी विभिन्न स्किल कोर्सेज जिसमें स्किल फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्किल फैकल्टी ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, स्किल फैकल्टी ऑफ़ एप्लाइड साइंसेज एंड हयूमैनिटिज़, स्किल फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर जो की सीखो और कमाओ मॉडल पर आधारित है।

जहां विद्यार्थियों को विभिन्न प्रमुख उद्योगों में काम करने का अवसर मिलता है। कुलपति, राज नेहरू ने कहा कि सभी कार्यक्रम उद्योग उन्मुख हैं जहां विद्यार्थी उद्योग के अनुसार कौशल हासिल करते हैं। सभी पाठ्यक्रम प्रमुख उद्योगों के साथ चल रहे हैं, जहां विद्यार्थी कंपनियों में ओजेटी के साथ-साथ कौशल सीखते हैं। डीन अकादमिक प्रो ज्योति राणा ने पाठ्यक्रम और प्रवेश से संबंधित सभी आवश्यक विवरण के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं अधिक जानकारी के लिए 9306095464, 8708568908 और टोल फ्री नंबर 18001800147 पर कॉल कर सकते हैं।