January 21, 2025

विशाल कुमार और लवी धीमान बने मिस्टर व मिस कलमायका

Faridabad : वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद का वार्षिक सांस्कृतिक एवं तकनीकी उत्सव ‘एलीमेंट्स कलमायका-2018’ का रंगारंग समापन हो गया। उत्सव के अंतिम दिन स्टार नाइट में पंजाबी पॉप स्टार गैरी संधू मुख्य आकर्षण रहे तथा उन्होंने अपने हिट गानों पर प्रस्तुति दी, जिसका विद्यार्थियों ने जमकर लुत्फ उठाया।


कलमायका के अंतिम दिन मिस्टर व मिस कलमायका के परिणाम भी घोषित किये गये। मिस्टर कलमायका का खिताब विशाल कुमार को दिया गया जबकि लवी धीमान मिस कलमायका चुनी गयी। मिस्टर वेल ड्रेस श्रेणी में विनीत राठी तथा मिस वेल ड्रेस श्रेणी में सोनाली हांडा विजेता रही।

समापन समारोह में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मुख्य अतिथि रहे तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष विद्यार्थी उत्सव को नई ऊंचाईयां दे रहे है। विद्यार्थियों ने उत्सव को सफल बनाने में खूब मेहनत की है और यह मेहनत रंग लाई है। समापन समारोह में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. नरेश चैहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सोनिया बंसल की देखरेख में हुआ।

अन्य प्रतियोगिताओं में डांस युअर हार्ट आउट इवेंट की एकल श्रेणी में अरावली कालेज के विवेक कुमार पहले, जेआईएमएस के शुभम दूसरे तथा लिंग्यास कालेज के रिशब तीसरे स्थान पर रहे। युगल श्रेणी में डीएवी कालेज के मानव व निखिल विजेता रहे। फुटलूज इवेंट में गवर्नमेंट कालेज हिसार के अभिषेक प्रथम व एसडी कालेज के शैलेश द्वितीय स्थान पर रहे। फैस आफ इवेंट एसडी कालेज के शैलेश ने जीता।

मनन क्लब द्वारा आयोजित कोड वार इवेंट में कैलाश गुप्ता और प्रिंस बतरा विजेता रहे। दूसरा स्थान हिमांशु व रिशभ का रहा। तीसरे स्थान पर गौरव व रोहन रहे। विवेकानंद मंच द्वारा आयोजित कैच मी इवेंट में महिमा, समीक्षा व अदिति विजेता रही। दूसरा स्थान हिंगुला, रितिक व प्रांशु का रहा। नितांशु, संजीव व सार्थक तीसरे स्थान पर रहे।