January 23, 2025

विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित

Faridabad/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया। जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी प्राचार्य रविंदर कुमार मनचंदा ने कहा कि शहरों और औद्योगीकरण के विस्तार के चलते आज जंगल सिकुड़ रहे हैं ऐसे में मैदानी क्षेत्रों को नुकसान पहुँचने का खतरा बढ़ा है।

प्राकृतिक, निर्वनीकरण, अंधाधुंध तरीके से लकडि़यों का ईंधन के लिये प्रयोग करना, शिफ्रिटंग कल्टिवेशन, दावानल आदि भूमिक्षरण के अन्य कारण रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार 2025 तक विश्व के दो-तिहाई लोग जल संकट की परिस्थितियों में रहने को मजबूर होंगे। उन्हें कुछ ऐसे दिनों का भी सामना करना पड़ेगा जब जल की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर होगा। मरुस्थलीकरण के परिणामस्वरूप विस्थापन और भी बढ़ने की संभावना है और 2045 तक लगभग 13 करोड़ से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ सकता है।

रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पेड़ पौधे रोप कर तथा उन्हें पल पास कर विकसित कर हम मरुस्थलीकरण और सूखे की गति को कम कर सकते हैं। साथ ही युवा वर्ग को विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के माध्यम से जोड़ने की आवश्यकता है। आज प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा, कॉर्डिनेटर डॉक्टर जसनीत कौर ने मरुस्थलीकरण और सूखे की समस्या को पेंटिंग और पोस्टर के द्वारा भूमिका, हर्षिता, सुरुचि, स्नेहा, नेहा और राधा गुप्ता ने दर्शाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगानेे, प्राकृतिक वनस्पतियों का संरक्षण करने, कार्बन उत्सर्जन पर अंकुश लगाने और ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों का प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया।