Faridabad/Alive News : गांव पावटा, पाली, गोठड़ा में ग्रामीणों को जलशक्ति अभियान टू के तहत जागरूक किया गया। सीईओ जिला परिषद एवं जलशक्ति अभियान टू के जिला नोडल अधिकारी सतेन्द्र दुहन के मार्ग दर्शन में आज सोमवार को गावों में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को बताया गया कि जिला में जल शक्ति अभियान-2 का अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि बारिश के जल की संचित बूंद का उचित संरक्षण कर जल शक्ति अभियान टू को प्रभावी रूप से सफल बनाने में प्रशासन अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित करें।
जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार को ब्लॉक फरीदाबाद के गांवों में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गांव पावटा, पाली, गोठरा मोहताबाद में स्कूल एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत हर बूंद को सहेजने का कार्यक्रम चलाया हुआ है। इसी कार्यक्रम के तहत हमें जल संरक्षण के प्रति जागरूक होकर जल की कीमत को समझना होगा।