January 28, 2025

ग्राम पंचायत टाटकी ने स्कूल में दिया वाटर कूलर

Faridabad/Baban/Alive News: ग्राम पंचयात टाटका के द्वारा सरकार की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय व गांव में पीने के लिए ठड़ा व शुद्ध पानी प्रदान करने हेतु स्कूल में वाटर कूलर व आरओ सिस्टम लगवाया। सरपंच सरोज बाला ने कहा कि वाटर कूलर लगने से बच्चों को जहा ठड़ा व स्वच्छ जल मिलेगा वहीं इससे बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

स्कूल के प्रिंसीपल व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पंचयात के द्वारा यह कार्य करके एक पुण्य का कार्य किया है। इस अवसर पर विक्रमपाल, पंच विनोद कुमार, दुनीचंद, धर्मबीर सिंह, रीना, डिम्पल आशा वर्कर, मदनलाल, बलविन्द्र सिंह, माया राम, सुलतान सिंह, विक्रम मनोज, महिन्द्र व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।