January 7, 2025

करनेरा गांव में तीसरी दौड़ प्रतियोगिता का समापन

Faridabad/ Alive News : गांव करनेरा में तीसरी दौड़ प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए हुए 100 से 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें गुडग़ांव, पलवल बल्लभगढ़ से आए हुए खिलाड़ी शामिल रहे।

दौड़ प्रतियोगिता का संचालन रविंद्र त्यागी, प्रिंस कुमार, रोशन लाल, जय सिंह, डॉ राहुल त्यागी द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुरेश पुजारी, संदीप सिन्धु और गुलशन दलाल मौजूद रहे।

जिन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई देने के साथ ही उनको आगे बढऩे के लिए मोटिवेट भी किया और जीवन में सदैव आगे बढऩे की प्ररेणा दी। इस मौके पर दौड़ में विजयी रहे खिलाडिय़ों को मेडल व सभी को सर्टीफिकेट दिया गया।