January 20, 2025

विकास बराला केस: सीएम कर रहे सपोर्ट तो कहा से लगेगी स्ट्रांग धाराएं: करण दलाल

Palwal/ Alive News: कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल ने अपने निवास पर आयोजित प्रैसवार्ता में पत्रकारों से रूबरु होते हुए कहा कि विकास बराला और उसके साथी आशीष के मामले में सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को साजिशकर्ताओं में नामजद करने की मांग की है। उन्होने भाजपा सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि विकास बराला और उसके साथ आशीष को पुलिस कस्टडी से छुडवाने और धाराएं हटवाने का काम बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और विकास बराला के पिता सुभाष बराला और सीएम मनोहर लाल की शह पर किया गया।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर का बयान और पीडित बहादुर बेटी के घर जाने के मामले को विधायक दलाल ने निजि विचार बताया। इस बारे में अशोक तंवर के बयान से कांग्रेस पार्टी सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी आरटीए सक्रेट्री हटाकर उनका चार्ज अतिरिक्त उपायुक्तों को दिए जाने के मामले को अपनी जीत बताया। आरटीए कार्यालयों में कर्मचारियों द्वारा ओवर लोड वहानो से ली जाने वाली मासिक राशि का खुलासा किए जाने के बाद सरकार ने छापा मारे। छापे के दौरान अनियमित्ताएं पाई गई और सरकार ने आरटीए सचिव से चार्ज छीन कर अतिरिक्त जिला उपायुक्त को सौंप दिया। विधायक दलाल ने चेताया कि यदि जिला के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनता को लूटना बंद नहीं किया तो वे स्वंय कार्यालयों में जाकर बेईमान को बेनकाब करेंगे।