December 23, 2024

विजय रुपाणी और उनके मंत्रिमंडल का इस्‍तीफा, नए मुख्यमंत्री के लिए बैठक आज

Gandhinagar/Alive News : गुजरात के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए शुक्रवार को गांधीनगर में बैठक करेंगे. एक चैनल के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने बताया कि भाजपा विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों-वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा. इससे पहले गुरुवार को सीएम विजय रुपाणी और उनके मंत्रिमंडल ने गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया है.

प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में शुक्रवार दोपहर को होने वाली इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश भी मौजूद रहेंगे.

वघानी ने कहा, ‘‘सत्तारुढ़ दल के नेता के चयन के लिए सभी पार्टी विधायक पर्यवेक्षकों एवं प्रभारी नेताओं के साथ शुक्रवार को एक बैठक करेंगे. सभी विधायकों को बैठक में मौजूद रहने की सूचना दे दी गयी है.’’ इससे पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है.

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे चल रहे रुपाणी को नयी सरकार के शपथग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रुप में कामकाज संभालने को कहा गया है.

राज्यपाल ओ पी कोहली ने चुनाव नतीजे के बाद गुरुवार को विधानसभा भंग कर दी थी. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 99 सीटें हासिल कर सत्ता बरकरार रखी.