November 18, 2024

विजय रामलीलाः दशानन के अंत के साथ होगी बुराई पर अच्छाई की विजय

Faridabad/Alive News: कल रात विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर एक के इतिहासिक मंच पर अति मार्मिक दृश्य(लक्ष्मण मूर्छा) दिखाया गया। मेघनाथ (लखन वर्मा) ने बरछी मार कर लक्ष्मण(प्रिंस) को मूर्छित किया। लक्ष्मण को मूर्छित अवस्था मे हनुमान राम के पास ले गए।

हनुमान के किरदार में अरुण भाटिया द्वारा लक्ष्मण की इस हालत पर अपनी लापरवाही बता अफ़सोस व्यक्त करना व डायलॉग डिलीवरी ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। राम का किरदार निभाने वाले सौरभ के विलाप को देख दर्शकों की आंखे नम हुई। इसके बाद हनुमान संजीवनी बूटी लाने दुनागिरी पर्वत पर गए जहाँ उनका युद्ध कालमयी नामक राक्षस (सुखविंदर सिंह) से हुआ उसका वध कर हनुमान जी बूटी लेकर पहुंचे।

संगीत निर्देशक स्वर्गीय श्री विश्व बंधु शर्मा द्वारा रचित गीत दिन “कभी ऐसे भी आएंगे ये मालूम न था” ने सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद दिखाया राम और कुम्भकर्ण के बीच घमासान युद्ध और अंत में कुम्भकर्ण मारा गया। आज इसी मंच पर होगा मेघनाथ और रावण वध।