May 14, 2025

विजय रामलीलाः हनुमान की लंका में रवानगी के साथ आज होगा लंका दहन

Faridabad/Alive News: कल रात विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम से शबरी मिले। मुनि मतंग के कथन अनुसार शबरी भगवान राम का बरसो से इंतज़ार कर रही थी। भगवान ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सहित उसको दर्शन दिए।

प्रेम भाव के भूखे भगवान ने शबरी के हाथ से झूठे बेर खाये। शबरी की भूमिका में वैभव लड़ोइया और राम के रोल को सजीव करते सौरभ कुमार ने कमाल का अभिनय किया। इसके बाद मंच दिखाया पर राम और हनुमान का भव्य और मनोरम मिलन दिखाया गया।

हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता कराई। सुग्रीव बने निशांत नागपाल और हनुमान के रोल में अरुण भाटिया ने जम के अभिनय किया। बाली का रोल लखन वर्मा ने निभाया। इसी मंच ओर कल हुआ बाली वध और हनुमान की लंका को रवानगी के साथ आज लंका दहन होगा।