May 19, 2024

विजिलेंस की टीम ने एक हजार रुपये की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : बीते मंगलवार की शाम को सेंट्रल थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस की टीम पीड़ित की दोस्त बनकर थाने पहुंची और इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

तिगांव निवासी पीड़ित नरेंद्र नागर ने दी अपनी शिकायत में बताया कि 17 जनवरी को सेंट्रल थाना क्षेत्र में उनके साथ लूट और मारपीट की घटना हुई थी।
वारदात की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था। आरोप है कि मामले के चालान की फोटो कॉपी कराने, किसी और को रिश्वत देने और चालान अदालत में पेश करने के नाम पर सब इंस्पेक्टर जयचंद ने उनसे एक हजार रुपये मांगे थे। लेकिन जब पीड़ित ने इसका विरोध किया और सब इंस्पेक्टर को समझाने की काफी कोशिश भी की। लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना विजिलेंस के अधिकारियों को दी। थाने में पीड़ित ने टीम का परिचय अपने दोस्त के रूप में करवाया। उसके बाद एक हजार रुपये सब इंस्पेक्टर को दे दिए। नोटों पर निशान लगे हुए थे। जयचंद ने जैसे ही रुपये अपने हाथ में लिए मौके पर खड़ी टीम ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ लिया।