November 16, 2024

डीएवी में पी.एन.बी बैंक के तत्वधान से सतर्कता जागरुकता सप्ताह

Faridabad / Alive News : डीएवी शताब्दी कॉलेज में पंजाब नेशनल  बैंक के तत्वधान से सर्तकता जागरुकता सप्ताह मनाया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि पंजाब नेशनल  बैंक के असिसटेन्ट जनरल मैनेजर एन. के. गर्ग रहे। महाविद्यालय के  प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा तथा पंजाब नेशनल  बैक एनआईटी 3 के ब्रॉच मैनेजर लता नायर तथा अन्य बैकं के कर्मचारी एवं कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद थे । लगभग 200 छात्रों न इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में मौजूद सभी ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की शपथ ली। इसके अंतर्गत एक डेक्लामेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसका विषय  था मेरा  लक्ष्य – भ्रष्टाचार  मुक्त भारत। इसमें कुल 20 प्रतिभागियॉ ने भाग लिया ।प्रथम पुरुस्कार विजेता बी. कॉम ऑर्नस. फाइनल ईयर के प्रज्जवल अग्रवाल रहे,  द्वितीय पुरस्कार बीण्कॉम द्वितीय वर्ष की वंशिका  बत्रा तथा नूर अरोड़ा बीण्कॉम द्वितीय वर्ष की नूर अरोड़ा तीसरे स्थान पर रही।

सभी प्रतिभागियों को पंजाब नेशनल  बैंक की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।  निर्णायक की भूमिका मेें नीरज  सिंह रहें। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाण् सुमन तजेजा ने अतिथि गणों का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम में डॉ सुनीति आहूजा,  मुकेश बंसल,   रवि कुमार, डॉ नीरज कुमार, सरोज कुमार,  सुमन तनेजा,  पंकज झा आदि मौजूद थे ।