December 25, 2024

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर शिकंजे में

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मोहम्मद इस्लाम उर्फ असलम और रहमत अली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एसजीएम नगर के एरिया में आने वाली राहुल कॉलोनी के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त दोनों आरोपियों ने एक ही दिन में एनआईटी थाना एरिया में दो चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपियों के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक इनवर्टर, बैटरी के अलावा एलमुनियम और स्टील के 71 बर्तन बरामद किए हैं।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।