January 23, 2025

हरियाणा के राज्यपाल से बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति ने की मुलाकात

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आज राजभवन हरियाणा में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने शिष्टाचार मुलाकात की तथा राज्यपाल को विश्वविद्यालय की नीतियों, गतिविधियों भावी योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रो. दीप्ति धर्माणी का मार्गदर्शन करते एवं दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में नारी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष बल दिया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें उनके अधिकार एवं सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो i