New Delhi/Alive News : त्योहारों के मौसम में खाद्य तेल, सब्जियों के दाम बढ़ने के दाम अब वेरका ने भी दूध के दाम बढ़ाकर लोगों को झटका दिया है। वेरका ने आधा किलो के पैकेट पर एक रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि किलो में दो रुपये रेट बढ़ गए हैं। नए रेट 16 तारीख से लागू होंगे।
बता दें, कि वेरका 4 महीनों में दूध के रेट 2 बार बढ़ा चुका है। इसके पीछे का तर्क यही है कि दूध उत्पादक काफी समय से संघर्ष कर रहे थे। उनकी दलील थी कि चारा और अन्य चीजें काफी महंगी हो गई है। ऐसे में दूध के रेट बढाए जाने चाहिए। इसके बाद वेरका की तरफ से काफी समय से मार्केट की स्टडी की जा रही थी। इसके बाद फिर एक बार वेरका ने दूध के दामों में इजाफा किया है।
वहीं, दूसरी तरफ रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगातार बढ़ रही महंगाई और ब्याज दरों के ऊपर जाने के बाद भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों की खरीदी पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। इस बार कपड़ों और गहनों के बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, गुजरात और केरल में भी मांग में तेजी आई है। गांवों से मांग हालांकि अभी कमजोर है, पर शहरों से मांग अच्छी खासी आ रही है। ऑटो कारोबारियों का कहना है कि गाड़ियों की बढ़ी कीमतें और पेट्रोल -डीजल के महंगे होने के बाद भी इनकी बिक्री में तेजी है।