December 24, 2024

कोहरे से मिली राहत निकली मखमली धूप

पिछले कुछ दिनों से शीत लहर और कोहरे से राहत है । मख़मली धुप निकली हुई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली हुई है । कोहरे के कारण जो परेशानियां होती है उन से भी लोगो को अब काफी राहत मिली हुई है। सूरज देवता के साफ दर्शन हो रहे है वहीं हवा भी मौसम को सुहावना बना रहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। 17 जनवरी तक तापमान चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह तक दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। वहीं विभाग ने 20 जनवरी तक शीतलहर चलने व सर्द दिन रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।

विभाग की माने तो रविवार को मौसम साफ रहेगा और सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक दर्ज होगा