May 17, 2024

पीपीपी की वेरिफिकेशन पर लटका 65 हजार युवाओं का भविष्य

Chandigarh/AliveNews: ग्रुप सी की नौकरियों के लिए हुए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट आ चुका है। परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन के लिए 65,389 युवाओं को 15 दिन का समय दिया जाएगा। इन क्वालीफाई युवाओं के रिजल्ट के आगे प्रोविजनल लिखा गया है। यदि किसी के घर में कोई सरकारी नौकरी में है और वह सही जानकारी नहीं दे पाया है तो वह भी जानकारी दे सकेगा। 1270 सभी जानकारी देने के बाद रिजल्ट प्रोविजनल में स्थाई हो जाएगा। इसके लिए एचएसएस की और से पोर्टल बनाया जा रहा है।

पोर्टल सोमवार तक चालू हो जाने की संभावना है। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री का कहना है कि 15 दिन में वेरिफिकेशन नहीं हुई तो युवा नौकरी की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। युवाओं के लिए परफॉर्मा बनाया जा रहा है जिसमें वे जानकारी दे सकेंगे। आयोग का कहना है कि ग्रुप डी के लिए सीटी मार्च में होगा। करीब 10.50 लाख युवाओं ने आवेदन किया हुआ है। टोटल 7 दिन के लिए फिर खोला जा रहा है। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रुप डी के करीब 22000 पद की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी होगा।