May 4, 2025

वाहन चोर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा सेक्टर-65 ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा करने व जुआ खेलने का आदी है। वह जुआ में पैसे हार गया था इसलिए उसने पैसे की पूर्ति के लिए मोटरसाइकिल को चोरी किया था। आरोपी पर पहले भी तीन स्नैचिंग व एक चोरी का मामले दर्ज है। आरोपी एक साल पहले ही जेल से बाहर आया था, जिसको न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदीप कुमार निवासी नंगला एनक्लेव पार्ट-2, सेक्टर-22 फरीदाबाद ने थाना मुजेसर में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति श्री श्याम इंडस्ट्रीज फ्रेंड्स कॉलोनी के सामने से उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया था। प्रदीप कुमार की शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने कार्रवाही करते हुए सोनू निवासी सूबेदार कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।