January 23, 2025

वाहन चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित नगद 7 हजार बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच उंचा गांव ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 7000 नगद व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल (20) मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव अजई का वर्तमान में आरोपी सेक्टर-56 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद कि गई। आरीपी ने थाना आदर्श नगर के एरिया में एक घर से AC के दो आउटर व पानी की मोटर चोरी की थी।