Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने एक वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जमशेद (23) वासी गांव उटावड़, इस्लामवादी मोहल्ला जिला पलवल के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी
सोमवीर निवासी जीवन नगर पार्ट-2 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर 55 फरीदाबाद में शिकायत दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल 25 मार्च को रावल बाल शिक्षा सेक्टर 56 के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस कार्रवाई
क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जमशेद को कैली बाईपास रोड से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति करने के लिए उसने मोटरसाइकिल चुराई थी। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी सहित 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।