January 25, 2025

वाहन चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एसजीएम नगर से चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष के रूप में हुई है। आरोपी मनीष से बाइक बरामद की गयी है। नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष कुमार उर्फ रोहित है। आरोपी मूल रुप से बिहार के मधुबनी जिले के गांव मधेपुर का तथा हाल में फरीदाबाद के संतोष नगर झुग्गी का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से थाना एसजीएम नगर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आऱोपी से मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

नशा करने का आदी नशे की पूर्ती के लिए आरोपी ने चोरी की वारदातों को अनजाम देता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।