January 23, 2025

वाहन चोरी करने वाला आरोपी समयपुर पुलिया से गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पंकज मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव पतेई खादर का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के गांव पहलादपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से समयपुर पुलिया से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।

आरोपी ने थाना कोतवाली के एरिया से 14 जून को एक स्कूटी को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे बल्लबगढ रेलवे रोड की पार्किंग दिवार के पास से बरामद किया गया है। आरोपी ने थाना ओल्ड के एरिया से एक अन्य चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसे आरोपी से बल्लबगढ़ पैट्रोल पम्प के पास झाडियों से बरामद किया है।