January 24, 2025

वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम ब्रजेश है आरोपी फरीदाबाद के सराय ख्वाजा में रहता है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-12 एरिया से थाना शहर बल्लबगढ़ के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।

आरोपी से पूछताछ में एक सीएनजी ऑटो बरामद हुआ है। आरोपी ने ऑटो को बल्लबगढ़ एरिया से बेचने की नियत से चोरी किया था। आरोपी पहले भी अवैध हथियार के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।