January 23, 2025

स्वच्छ भारत की राह में ग्रहण बनी स्मार्ट सिटी की सब्जी मंडी

 

फरीदाबाद की सबसे बड़ी डबुआ सब्जी मंडी इन दिनों कूड़े-कचरे के ढेर और खुदे हुए गड्ढों से पटी हुई है। शहर की 22 साल पुरानी सब्जी मंडी आज अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। सफाई व्यवस्था की दुहाई देने वाले अधिकारियों को क्या मंडी की दुर्दशा दिखाई नहीं देती। स्वच्छ भारत का सपना देखने वालों एक नजर जरा फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी पर डालो, शायद आपका सपना पूरा हो जाए।