Faridabad/Alive News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के आर्य समाज इकाई एवं आर्य प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में 11 से 19 अगस्त 2022 तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे ‘वेद प्रचार सप्ताह’ तथा आजादी के अमृत महोत्सव का आज समापन हो गया। यज्ञ के उपरांत भारत की स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीरों के नाम पर वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के प्रधान डॉ. के एल खुराना मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने वेद प्रचार सप्ताह एवं आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के लिए महाविद्यालय आर्य समाज इकाई एवं सभी प्राध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज का मुख्य लक्ष्य व्यक्ति को श्रेष्ठ एवं संस्कारवान बनाना है। आर्य समाज की स्थापना से लेकर आर्य समाज ने अनेक वीरों को जन्म दिया। जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने प्राणों की आहुति तक दे दी। व्यक्ति को चाहिए कि उसको जो पसन्द है उसको हासिल करना सीखें या फिर जो हासिल है उसको पसंद करना सीख ले।
इस अवसर पर प्रो. मुकेश बंसल, महाविद्यालय आर्य समाज संयोजिका डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. अंजू गुप्ता, मैडम शिवानी, डॉ. सुरभि मंगला, मैडम अंकिता, मैडम रचना कसाना, अमित कुमार, डॉ. रेखा मैत्रा, डॉ.प्रिया कपूर, डॉ.राजकुमारी, डॉ. मीनाक्षी हुड्डा आदि प्राध्यापक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में आर्य समाज इकाई कोषाध्यक्ष अशोक मंगला, एस एस तिवारी, रवि धीमान, महेश चंद, संजीत कुमार, अजय कुमार, गुलशन शर्मा आदि उपस्तिथ रहे।