February 24, 2025

वरुण-अनुष्का ने ‘सुई धागा’ का टीजर रिलीज कर दिया गांधी को ट्रिब्यूट

New Delhi/Alive News : गांधी जयंती पर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए अपनी नई फिल्म ‘सुई धागा’ का टीजर भी रिलीज किया है. चैनल से मिली जानकारी के अनुसार इस टीजर में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा महात्मा गांधी को ट्रिब्यूट देते हुए नजर आ रहे हैं.

दोनों ने इस वीडियो में गांधी के बारे में बात करते हुए बताया कि मेक इन इंडिया की शुरुआत उन्होंने ही की थी. यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसकी शूटिंग 2018 की जनवरी में शुरू की जाएगी.

बता दें, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की कहानी पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए मेक इन इंडिया कैंपेन पर आधारित है. फिल्म को शरत कटियार डायरेक्ट कर रहे हैं