January 23, 2025

मदर डे पर सतयुग दर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

Faridabad/Alive News: सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी मदर्स ने अपने-अपने बच्चों के साथ इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

दरअसल, सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र की ओर से मदर्स डे के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। सभी मदर्स ने अपने अपने बच्चों के साथ नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अभिभावकों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा। सतयुग दर्शन संगीत कला केन्द्र तथा इसमें कार्यरत वालंटियर्स की सराहना की I

कार्यक्रम के अंत में कला केन्द्र की सेंटर इंचार्ज सोनिया नागपाल ने कत्थक नृत्य की शिक्षिका कुमारी नेहा वर्मा और गायन व वादन के शिक्षक विक्की सहारिया का धन्यवाद किया और मदर्स को फूल व बच्चों को गिफ्ट्स देकर उनका उत्साह वर्धन कियाI कार्यक्रम में कंचन चोपड़ा, नेहा वढेरा, रेनू जुनेजा भी उपस्थित रहे I