Faridabad/Alive News: डीएवी एंटीपीसी स्कूल में ‘फन फॉलिक डे’ पर अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फ़रीदाबाद के 17 विद्यालयों के 86 प्रतिभागियों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों (पोस्टर मेकिंग,फेस पेंटिंग, आर्टिस्टिक ब्रशेज) में भाग लिया। इस प्रतियोगिता की सविता रानी (इंचार्ज ऑफ स्टूडेंट पुलिस कैड्ट)और शियूली पारूई (वाइस प्रेसीडेंट एम डी आई पी एल) निर्णायिका रही।
विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए एडवेंचर कैम्प व घुड़सवारी आदि का अयोजन भी किया गया। एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की मुहिम को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य की प्रदर्शनी (परियोजना, मॉडल, चार्ट आदि) साथ ही अटल टिंक्रिंग लैब की प्रदर्शनी भी अध्यापिकाओं की देख- रेख में अत्यंत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत की। जिसकी सभी अभिभावकों ने भरपूर प्रशंसा की। कुकरी क्लब के विद्यार्थियो द्वारा खाने-पीने के स्टाल की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्रीमती निशी अरोड़ा की देख रेख में किया गया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा जी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, अध्यापक -अध्यापिकाओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।