Faridabad/Alive News: पर्वतीय कॉलोनी स्तिथ शिवाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेंहदी, राखी और पतंग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को स्कूल में छात्राओं के लिए मेंहदी और राखी प्रतियोगिता रखी गई और छात्रों के लिए पतंग मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिनमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में ममता ने प्रथम, अमृता ने द्वितीय और गौरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही राखी बनाने की प्रतियोगिता में कुमकुम ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा पतंग मेकिंग प्रतियोगिता में नमन ने प्रथम स्थान और रोहित को दूसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर शिवाजी स्कूल के मैनेजर अरुण कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ता है। वहीं, बच्चों की प्रतिभा उभरकर सामने आती है और स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए समय समय पर ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करता रहता है।