January 15, 2025

बर्बरताः आंखों में मिर्च डाली, कुरकुरे चोरी के इल्जाम में मासूम को नंगा करके पीटा

New Delhi/Alive News: हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामना आया है। रोहड़ू में एक दुकानदार ने कुरकुरे का एक पैकेट चुराने के आरोप में बच्चे की पहले बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसकी आंख में मिर्च पाउडर डाला।

बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्चा नेपाली मूल का है। उसकी मां बीमार थी और अस्पताल में उपचाराधीन थी। इसलिए भूखे बच्चे ने दुकान से कुरकुरे चुराने की कोशिश की। जिस दिन बच्चे के साथ यह बर्बरता की गई, उसी दिन उसकी बीमार मां की भी मौत हो गई। यह मामला सप्ताह भर पहले का बताया जा रहा है। अब बच्चे के साथ दुकानदार द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है।

दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक मामले पर संज्ञान लेते हुए दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। इस अमानवीय व्यवहार को देखते हुए दुकानदार के खिलाफ जो भी क़ानूनी कार्रवाई बनती है की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।