Babain/ Alive News : महर्षि वाल्मीकि वैदिक काल के महान ऋषियों में से एक है ऐसे महापुरूषों की जयंती समारोह से उनके जीवन व शिक्षाओं को याद करने का मौका मिलता है ऐसे महापुरूषों का जीवन आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा। उपरोक्त शब्द युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा ने गांव सुरजगढ़ में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजेश कुमार ने की। चीमा ने कहा कि इन जयंतियों का समरस्ता दिवस के रूप में मनाने से समाज के लोगों में आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना के साथ-साथ सौहार्द का वातावरण तैयार होता है। इस कार्यक्रम से पहले युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा ने राजेश वाल्मीकि को ए.सी शैल का जिला महासचिव नियुक्त किया है।
इस मौके पर युवा अंबाला के जिला प्रधान सिमरनजीत तेजा, यमुनानगर के जिला प्रधान प्रदीप बिंद्रा, युवा के जिला उपाध्यक्ष प्रिंस घिसरपड़ी, राजेश सुरजगढ़, कुलदीप सिंह, जसबीर सिंह, हरबंस सलेमपुर, गुरविन्द्र सिंह, नरेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।