January 23, 2025

श्री जी किड्ज पैराडाइज स्कूल में बच्चों को किया गया एम.आर टीकाकरण

Faridabad/Alive News : 27 फीट रोड़ स्थित श्री जी किड्ज पैराडाइज स्कूल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की ओर से खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया गया।

स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसीपल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर टीकाकरण कर रहे डॉक्टरों की टीम ने खसरा और रूबैला जैसी घातक बिमारीयों से उपस्थितगणों को अवगत करते हुए बताया कि खसरा किसी भी परिवार में फैल सकता है।

डॉक्टरों ने बताया कि खसरे के लक्षण कई बार इतने सामान्य होते हैं, कि यह बीमारी पकड़ में ही नहीं आती। खासतौर पर बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कर पाना कई बार बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजय गर्ग और प्रिंसीपल ऋचा गर्ग ने अभिभावकगण की सहमति द्वारा इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर स्कूली स्टॉफ भी मौजूद रहा। बच्चों को टीकाकरण सर्टीफिक़ेट वितरित करने के साथ कार्येक्रम का समापन हुआ।