November 24, 2024

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण आवश्यकः मनचंदा

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य रेडक्रॉस समिति के आदेशानुसार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार जूनियर रेडक्रॉस गाइड्स, और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने वर्चुअल जागरूकता अभियान चलाया। प्राचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे पंद्रह वर्ष से अधिक आयु वाले सभी बच्चों को टीकाकरण अभियान के अंतर्गत पहली वैक्सीन लगाई जा रही है।

एनआईटी तीन बालिका विद्यालय फरीदाबाद के सभी अध्यापक प्रयासरत हैं कि सभी बच्चें जिन की आयु 15 वर्ष से अधिक है प्रथम वैक्सीन लगवा लें। गतिविधि कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर सहित छात्रा सृष्टि मेघवाल और निशा ने पोस्टर बना कर सभी से शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया।

प्राचार्य मनचंदा ने सभी अध्यापकों एवं बच्चों से कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर आप अपने आप को एकांतवास में कर ले, ऐसा करने से आप से दूसरा आपके संक्रमण से सुरक्षित रहेगा। आप स्वयं भी सतर्क रहे और प्रतिरोधात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए योग एवं पोषक आहार पर भी ध्यान दें।