December 27, 2024

हरियाणा दिवस पर टीकाकरण शिविर आयोजित, 400 लोगों ने ली वैक्सीन

Faridabad/Alive News: आज हरियाणा दिवस सभी ने अपने अपने अंदाज में मनाया। हरियाणा दिवस के उपलक्ष में आज जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मिलकर कोरोना वैक्सीन कैंप तथा कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया। जिसमें 400 लोगों ने कोरोना रोधी वैक्सीन ली।

जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज हरियाणा दिवस के मौके पर अधिवक्ताओ, कोर्ट स्टाफ और आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। टीकाकरण शिविर में अधिवक्ताओं कोर्ट स्टाफ और आम जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ऐसे में लोगों को 400 डोज लगाई गई।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश चौबे जिला बार एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र शर्मा डिप्टी सीएमओ डॉ मानसिंह पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता महेंद्र वशिष्ठ राजेंद्र भाटी जेएस कौशिक वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी शर्मा पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा संदीप पाराशर महेश यादव विजय वत्स वअन्य काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।