Faridabad/Alive News: संजय कॉलोनी सेक्टर 23
स्थित उर्मिला पब्लिक स्कूल में आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने लगभग 250 बच्चों का टीकाकरण किया।
दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूलों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने के आदेश दिए है। सरकार के आदेशानुसार आज संजय कॉलोनी सेक्टर 23 स्थित उर्मिला पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 250 बच्चों को वैक्सीन लगी।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है।
स्कूल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण के लिए आई टीम को सभी सुविधाएं दी गई है और सुबह 11 बजे से टीकाकरण हो रहा है। स्कूल में कल भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिससे बचे हुए बच्चों को भी वैक्सीन लग सके। स्कूल की चेयरमैन उर्मिला देवी ने सभी बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद जयवीर खटाना भी मौजूद रहें।