May 7, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 1लाख 17 हजार नए मामले, 20 गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसका परिणाम देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1लाख 17 हजार नए मामले सामने आए हैं। यानी कि 10 दिनों में ही 20 गुना मरीज बढ़ गए। इससे पहले 28 दिसंबर को मात्र छह हजार मामले सामने आए थे। वहीं मुंबई और दिल्ली के बाद अब यूपी में भी संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। यहां बीते 24 घंटे में 2000 से अधिक मरीज सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन का कहर बढ़ने लगा है। अब देश में कोरोना के इस नए वैरिएंट से दूसरी मौत हो गई है। ओडिशा के बोलांगीर में 55 साल की एक महिला की ओमिक्रॉन से मौत हो गई। इससे पहले राजस्थान के उदयपुर में एक 73 साल के बुजुर्ग की इस खतरनाक वैरिएंट से मौत हुई थी।