December 26, 2024

तरुण निकेतन स्कूल में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन स्कूल में सोमवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में लगभग 500 खुराकें उपलब्ध करवाई गई थी।

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। बच्चों के टीकाकरण के लिए आज पल्ला स्थित तरुण निकेतन स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से आई टीम ने लगभग बच्चों का टीकाकरण किया गया।

तरुण निकेतन स्कूल की प्रिंसिपल रंजना सोबती ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसके सहारे कोरोना से जंग जीती जा सकती है। इसलिए आज तरुण निकेतन स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है और साथ ही स्कूल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सारी सुविधा दी गई है।