January 12, 2025

जज्बा फाउंडेशन द्वारा टीकाकरण शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: जज्बा फाउंडेशन और दिल से फाउंडेशन द्वारा चौथा टीकाकरण शिविर अगवानपुर स्थित बी. के. मॉडल स्कूल में लगाया गया। शिविर आयोजक नीरज और आदित्य झा ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस शिविर में 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के 302 लोगों को पहली और दूसरी डोज ली।

इस अवसर पर जज्बा फाउंडेशन के संस्थापक सचिव आदित्य झा ने कहा कि जिस तरह कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाया था उसको लेकर हर व्यक्ति को समाज और परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजकों ने कार्यकम को सफल बनाने के लिए वैक्सीनेशन स्टाफ का विशेष आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी के मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय कुमार, संगठन के चेयरमैन हिमांशु भट्ट, कुमार आरजू, पंकज कश्यप, अभिलाषा, रोहन सागर, अंकित सिंह, मोमिन, धीरज, अनूप, राहुल वर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।