January 10, 2025

स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस द्वारा टीकाकरण शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: जिला रेडक्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा फरीदाबाद में विभिन्न जगह पर सभी सामाजिक संगठनों के माध्यम से वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। सभी कैंपों का आयोजन उपायुक्त जितेंद्र यादव के आदेशानुसार किया गया। सीएमओ विनय गुप्ता ने स्वयं जाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सभी जगह पर आरएसएस प्रांत प्रमुख गंगा शंकर मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विशेष रुप से सभी सामाजिक,धार्मिक संगठनों का हृदय से आभार किया कि जो इस पुनीत कार्य में सभी अपनी सेवाएं जनमानस के लिए उपलब्ध करा रहे हैं।

इस अवसर पर लायंस क्लब क्लब फरीदाबाद सेंट्रल, सावन वेलफेयर एसोसिएशन, जय सेवा फाउंडेशन, सशक्त युवा फाउंडेशन, वैश्य समाज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक, आरडब्लूए एवं सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनिल अरोड़ा, राहुल अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।