January 24, 2025

किसान मोर्चा धरना स्थल पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित

Palwal/Alive News : जिला रेडक्रॉस सोसायटी और जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संयुक्त तत्वाधान में आज नेशनल हाईवे नंबर 19 पर गांव अटोहा के पास संयुक्त किसान मोर्चा धरना स्थल पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में किसानों को को-वैक्सीन और कोविशील्ड की पहली और डोज लगाई गई।

जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर के नोडल अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि हमारे देश में कोविड़ 19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर जल्दी ही आने वाली है और यह लहर बहुत ही खतरनाक होगी। इसलिए जिला रैडक्रॉस की तरफ से सभी लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाये । किसान धरना स्थल पर भी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया है और किसानों ने जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए धरना स्थल पर वैक्सीन लगवाई है

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य रणबीर सिहं चौहान ने बताया बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद तीसरी लहर से बचा जा सकता है। किसान विकास ने बताया कि वैक्सीन लगवाने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है बल्कि फायदा ही है, वैक्सीन लगवाने पर अगर कोरोना के संक्रमण में आ जाते हो तो मौत नहीं होगी और उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान धरना स्थल पर आकर वैक्सीन अवश्य लगवाऐं।