Chandigarh/Alive News: हरियाणा खेल निदेशालय ने खेल नर्सरियों में प्रशिक्षित कोच रखने का निर्णय कर लिया है। नर्सरियों में 200 कोच रखने का प्रस्ताव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। साथ ही भर्ती करने बारे भी कहा है, ताकि नर्सरियों में कोच को तैनात किया जा सके। प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां हैं। इनमें से करीब 600 में कोच तैनात हैं, जबकि 500 पद खाली पड़े हैं। अभी इन खाली पड़े पदों की संख्या पर सरकार ने 200 कोच को रखने का निर्णय किया है। इसके तहत ही एचएसएससी को प्रस्ताव भेजा गया है।
185 खेल नर्सरियों और स्टेडियम में तैनात हैं 505 कोच
हरियाणा में कोच और जूनियर कोच के 579 पद खाली हैं। सरकार द्वारा कुल 1084 पद स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 505 कोच राज्य की विभिन्न 185 खेल परिसरों और स्टेडियम में नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश की खेल नर्सरियों में कोच की तैनाती को लेकर एक विधायक ने शीतकालीन सत्र में सवाल भी लगाया था।
तब सामने आया था कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 22 राज्य व जिला स्तरीय स्टेडियम में 495 कोच नियुक्त किए गए हैं। जिनमें जिलों में 395 और राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर में 100 कोच शामिल हैं। सरकार द्वारा कोच और जूनियर कोच के 1084 पद स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से वर्तमान में 505 कार्यरत हैं, जो 185 खेल परिसर, स्टेडियम में नियुक्त हैं।