January 23, 2025

नवोदय विद्यालय में TGT व PGT समेत 1616 पदों पर निकली वैकेंसी, 22 जुलाई तक करें आवेदन

New Delhi/Alive News : सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की तरफ से प्रिंसिपल, पीजीटी, टीजीटी और अन्य शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के तहत समिति द्वारा 1,616 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेट 2 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2022 तय की गई है।

इनमें 683 वैकेंसी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की, 397 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 12 प्रिंसिपल की हैं। इसके अलावा 181 वैकेंसी मिसलेनियस टीचरों (म्यूजिक, आर्ट, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला और लाइब्रेरियन) के लिए हैं।

परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। भर्ती के लिए एनवीएस देश भर में एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करेगा। टेस्ट में पास कैंडिडेट को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।